रविवार, 10 मई 2009

सब ठीक चल रहा है

कुछ दिनों से जैसे खुदा कुछ मेहेरबान चल रहा है , वरना इस दुनिया में दो प्यार करने बाले बन्दे और बंदी कब चैन से बैठ सके है जबकि उनकी शादी नही हुई है
विक्की मेरा बहुत ध्यान रखता है यह बात मैं बिना लाग लपेट कहती हूँ , पर उसके परिवार के लोगों को समझाना बहुत कठिन हैकभी कभी लगता है की हमारी शादी बहुत आसानी से हो जायेगी पर बीच में कुछ कुछ yesha हो जाता है की लगता है की उसके परिवार बाले मुझे निगलेक्ट करने लगे है और मै टेंसन में जाती हू पर अगले ही पल लगता है सब ठीक है
सारी बात विक्की के भाई की शादी पर टिकी है , वो पता नही शादी से कब तक दूर भागते रहें उनके बाद ही हमारी शादी सम्भब है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें