गुरुवार, 21 मई 2009

गंजे लड़के -----------

गंजे लड़के लड़किओं को कम पसंद होते हैं , क्यों --- ये बहस की बात नहीं ।
केरियर बनने के टेंसन में , प्रदूषण के कारण या ग़लत आदतों जैसे स्मोकिंग या आबरागर्दी के कारण लड़कों में बाल सफ़ेद होना या गंजापन बहुत पाया जा रहा है । विशेषतः हॉस्टल में रहने बाले लड़कों में बालों की ये समस्या बहुत पी जा रही है ।
इससे प्रोटेक्शन के लिए ये उपाय अपनाय जा सकते हैं---
१- साबुन या हेयर oil yesa जो सबसे जायदा शूट करता है केबल बही प्रयोग करे और बार बार बदले नहीं ।
२- कुछ समय के लिए बाल बहुत छोटे कटा ले , मिलिट्री कट या गजनी स्टायल अच्छा रहेगा ।
३- हर्बल शईम्पू ६-७ दिन में एक बार प्रयोग करें और ब्रांड न बदलें ।
४- स्विमिंग पुल के पानी का खारापन एवं क्लोरीन बालों को बेन्तिहा नुकसान पहुंचाता है अतः उससे बचने के लिए स्विमिंग से पहले बालों को फिल्टर के पानी से भलीभांति भिगोदें ।
५- ओलिव आयल , शहद , नीबू , व तिल के तेल का मिश्रण बनाकर उससे नहाने से पहेले सर की अच्छी तरह मालिश करें ।
६- एक स्पून सिरका, एक स्पून शहद , एक अंडे का पेस्ट बना कर बालों की अच्छी तरह मालिश करके गरम तोलिये से १० मिनिट सिकाई करे उसके बाद शेम्पू करें ।
७- चाय के पानी में नीबू मिलकर शेम्पू के दौरान बालों में लगाने से उनमें चमक आती है ।

८-बियर में नीबू मिलाकर बालों में लगाने से भी बालों की खूब सुरती बढ़ te है ।
इस सब के bad हar लड़की आप को kahegi mistar कूल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें