सोमवार, 18 मई 2009

लड़को के लिए

गेहुये रंग के या/और दाढ़ी मूंछ रखने बाले लड़के धूप से बचने के लिए काले सन ग्लास कदापि प्रयोग न करें इसमे बह एक दम बेबकूफ डैफर लगेंगे ।
उन्हें भूरे , गोल्ड, लाल , या नारंगी फ्रेम के सन ग्लास प्रयोग करना चाहिए ।

गोरे व/या क्लीन शेव लड़के
काले, गुलाबी, नीले, सिल्वर , सन ग्लास इस्तेमाल कर सकते हैं
वैसे लड़किओं को क्लीन सेव लड़के पसंद होते हैं।
लंबे पतले चेहरे पर छोटा - ओवल सेप बहुत फबता है।

1 टिप्पणी: