मेरे जीबन में सबसे जादा महत्व विक्की को है।
जो मेरी हर बात जनता है ।
मेरा अच्छा दोस्त है बॉय फ्रैंड है और कोई दो राय नही की शायद मेरा होने बाला पति भी है ।
मेरे इस ब्लॉग के बारे में कुछ नही जनता।
मै उसे बताऊगी भी नही ।
छु पाऊँगी भी नही ।
पर शायद कुछ महीने से ऐसा हुआ की मुझे लगता है की भले हम एक दुसरे से एवेरी थिंग शेयर करने का दाबा करते है पर मन में बहुत सारी एसी बाते है जो शेयर नही करते ।
डरते है की कही एक दुसरे को खो न दे ।
इस डर से दिल में क्या है कहते नही ।
और जो कहते नही वो बाते भी बहुत कुछ दिल खोल कर लिखती हूँ।
शनिवार, 11 अप्रैल 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अगर चाहते हैं किसी को तो सब कहना चाहिये।
जवाब देंहटाएंदरिया प्यार का है तो दरिया बहना चाहिए।
कुछ छुपाना ठीक है ..पर इमानदार रहिये ...इससे रिश्तों में मजबूती आती है.
जवाब देंहटाएंसच तो यही है की एक बॉय फ्रेंड और गर्ल फ्रेंड बहुत सी बातें शेयर नहीं करते वो भी सिर्फ इस लिए की दूसरे को बुरा लगेगा या उसे पसंद नहीं ...यही सच्चाई है
जवाब देंहटाएंमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति